Since: 23-09-2009
रायपुर। दस वर्ष पहले बस्तर जिले के झीरम घाटी नक्सल हिंसा में बलिदान हुए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को आज रायपुर कलेक्टोरेट कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर इन शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा बनाये रखते हुए किसी भी प्रकार की हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। सभी ने नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य को फिर से शान्ति का टापू बनाने का संकल्प लिया।
झीरम घाटी में हुई नक्सल हिंसा में बलिदान हुए जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षाबलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एन आर साहू, अपर कलेक्टर बीसी साहू, अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई सहित सभी संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर और कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |