Since: 23-09-2009
रायगढ़। 25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सली हमलें में शहीद हुए अपने पिता एवं पूर्व गृहमंत्री बलिदानी नंदकुमार पटेल एवं बड़े भाई शहीद दिनेश पटेल को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार सुबह नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बलिदानी पिता और बड़े भाई सहित झीरम में बलिदान हुए सभी वीर सपूतों को नमन करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने भी अपने जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर नंदकुमार पटेल के समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने शांति बगिया में मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री पटेल के साथ उनके मां और परिजनों ने भी समाधि स्थल में श्रद्धासुमन अर्पित किये।
झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर मंत्री उमेश पटेल शांति बगिया से पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल खरसिया, मदनपुर कांग्रेस कार्यालय, बरातोरहीन दाई चौक ठुसेकेला, शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में शामिल होंगे। तत्पश्चात यूथ कांग्रेस रायगढ़ द्वारा आयोजित ‘एक शाम शहीद नंदकुमार पटेल जी के नाम‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |