रीवा में 150 करोड़ का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा
रीवा में  150 करोड़ का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा
जनसंपर्क, ऊर्जा, एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा को शीघ्र ही 150 करोड़ रुपये का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि भूमि चिन्हित की जा चुकी है। शीघ्र ही नियत स्थल पर इसका भूमि-पूजन होगा। श्री शुक्ल रीवा में संजय गाँधी चिकित्सालय में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन और अत्याधुनिक सोनोग्राफी कलर डाप्लर मशीन का लोकार्पण कर रहे थे।ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हमारा समन्वित प्रयास होना चाहिये कि संजय गाँधी हॉस्पिटल आदर्श बने और आम जनता का इसके प्रति और अधिक विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल की बेहतर व्यवस्थाओं का लाभ न केवल रीवा के लोगों को मिलेगा, बल्कि संभाग के लोग भी इस अस्पताल में अपना इलाज करवाने आयेंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सभी मशीन का सही उपयोग हो।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इन मशीनों के उपलब्ध होने पर संजय गाँधी हॉस्पिटल की बहु-प्रतीक्षित माँग पूरी हो गयी है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय एक अत्यंत सम्मानित व्यवसाय है। यह डाक्टरों का भी कर्त्तव्य है कि वे लोगों द्वारा उन पर किये गये विश्वास को बनाये रखें।