नारायणपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में हाथियों ने दो लोगों की कुचलकर जान ले ली। यहां से 3 किमी दूर महुआ टोली में 20-25 हाथियों के दल ने महिला कुंवारी देवी(45) पति जगदेव यादव की कुचलकर जान ले ली। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं।
वहीं कोटियां गांव में फसल काटने के लिए मजदूर खोज कर वापस लौट रहे थियोफिल लकड़ा को हाथी ने कुचल दिया। उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति ने पुल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। गौरतलब है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे इलाके के ग्रामीण दहशत में है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा।