लाख रुपये तक क्रिकेटरों की बोली लगी सीजीसीएल के लिए
bhilai

भिलाई में  यंगिस्तानी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 11 से 21 जनवरी तक आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग (सीजीसीएल) के लिए टीमों का चयन हो गया है। इसमें तीन टीम के तीन खिलाड़ियों की बोली 1 लाख रुपए से ज्यादा लगी है। बाकी खिलाड़ियों की बोली भी 50 से 70 हजार रुपए तक लगी है। सेक्टर-7 क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मैच का सीधा प्रसारण नियो स्पोर्ट्स चैनल में होगा।

यंगिस्तानी स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक मनीष पांडेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले बार की अपेक्षा साल प्लेयर ऑक्शन में लोगों ने खिला़ि डयों की ब़ ढच़ ढ कर बोली लगाई। लीग में इस बार छह क्रि केट टीमें रॉयल पैंथर्स भिलाई (ओनर केडिया ग्र ुप), एटी सॉलिटर्स रायपुर (ओनर एटी ज्वेलर्स रायपुर), दिशा स्टार्स राजनांदगांव (ओनर सूर्या वायरस), सीवीआरयू लायंस बिलासपुर (ओनर सीवी रमन यूनिवर्सिटी), इम्पीरियल टाइगर्स दुर्ग (ओनर रायपुर पावर एंड स्टील) और स्वर्णभूमि चार्जर्स नया रायपुर (प्रमोटर्स रूही अग्र वाल, श्लोक बिरला और पियुष देशलहरा पायल ट्रेवल्स) हिस्सा ले रही है। इन टीमों के लिए कुल 96 खिला़ि डयों की बोली लगी।

जिसमें ऑल राउंडर खिला़ डी जतिन सक्सेना को एटी सॉलिटेर्स ने सबसे ज्यादा कीमत 1 लाख 5 हजार रुपए में खरीदा। वहीं छत्तीसग़ ढ रणजी के स्टार बल्लेबाज अमनदीप खरे को दिशा स्टार्स और अभिमन्यु चौहान को स्वर्णभूमि ने 1-1 लाख रुपए में खरीदा। मनीष पांडेय ने बताया कि बीते साल सीपीएल-2016 के लिए एक मात्र छबि जलछत्री को सीवीआरयू लायंस से सबसे ज्यादा कीमत 70 हजार रुपए में खरीदा था।