पंजाब नेशनल बैंक के नैला शाखा से कांकेर जिले में संचालित पांच लोगों के बैंक खाते में 1 करोड़ 16 लाख रुपए जमा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पैसे जमा करने वाले दो लोगों को पकड़ कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। हालांकि खातों को सीज करा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार नैला चौकी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में सक्ती निवासी मुरली सिंह और उसके एक साथी घासीराम कमलेश मंगलवार को दोपहर पहुंचे और कांकेर जिले के रमेश सोनी, जयचंद प्रसाद, आशीष कुमार, भास्कर राय व वृंदा देवी गुप्ता के खाते में 1 करोड़ 16 लाख रुपए जमा कराया। अधिक रकम जमा किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद रकम जमा करने वाले मुरली सिंह और घासीराम कमलेश को थाना लाया गया।
उनसे उनका नाम पता पूछकर उसकी पुष्टि की गई। इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया। साथ ही रकम जमा किए गए खातों को सीज कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है। थाना प्रभारी बीएस खुटिया ने बताया सूचना पर उक्त दोनों व्यक्ति को पकड़ा गया है। ये दोनों शराब भट्टी के कर्मचारी हैं। मामले की जांच की जा रही है। कांकेर संवेदनशील जिला होने के कारण मामले की सूक्ष्म जांच की जा रही है।
जांजगीर-चांपा के एसपी अजय यादव ने बताया पीएनबी नैला शाखा में दो लोगों ने कांकेर के 5 लोगों के खाते में 1 करोड़ 16 लाख रुपए जमा किया है। सूचना के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की गई और उन्हें छोड़ दिया गया। जिन खातों में राशि जमा की गई है,उन खातों में मामले की जांच होने तक लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।