मुख्यमंत्री बाबूलाल कुशवाह के निवास जाकर शोक संवेदना प्रगट की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री बाबूलाल कुशवाह भानपुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान शोक संवेदना प्रगट करने आज गली नंबर एक, छोला रोड, भोपाल स्थित उनके निवास पहुँचे। इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय कुशवाह जी के साथ उनका गहरा लगाव था। कुशवाह जी के राजनैतिक संरक्षण और मार्गदर्शन में ही वे जनसेवा के संकल्प पथ पर चले हैं। जनसेवा के संकल्प में उनका मार्गदर्शन सदैव मिलता था। उन्होंने स्वर्गीय कुशवाह की स्मृतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनसे ही राजनीति में प्रवेश की प्रेरणा भी मिली थी। उनको जनसंघ की सदस्यता श्री भानपुर ने ही दिलायी थी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय कुशवाह कर्मठ, कुशल संगठक, लोकप्रिय जननेता और कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-स्त्रोत थे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों एवं अनुयायियों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।