ऑनलाइन ब्लड बैंक,पेशेंट परेशान
ऑनलाइन ब्लड बैंक

 

रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को दो माह पहले ऑनलाइन किया गया है। इसके जरिये ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता, सीपीडी बैग की जानकारी समेत अन्य प्रकार की सूचनाओं को अपडेट करने ऑनलाइन सिस्टम शुरू की गई। लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस नियम को सख्ती करने के बाद भी मरीजों की समस्या दूर नहीं हो रही। आए दिन यहां पहुंचने वाले मरीजों को चक्कर काटते हुए देखा जा सकता है।

राज्य शासन के निर्देश पर जिले के सभी शासकीय और गैर शासकीय ब्लड बैंकों को दो माह पहले ऑनलाइन किया गया है। याने ब्लड बैंकों में अब मैनुअल एंट्री के अलावा ऑनलाइन एंट्री की जा रही हैं। दरअसल इस निर्णय को ब्लड बैंको में होने वाली दलाली पर रोक लगाने लिया गया है। पहले ब्लड बैंकों में मैनुअल एंट्री होती थी जिसमें पूरी जानकारी शासन के पास नहीं भेजी जाती थी। यहां पहुंचने वाले खून की यूनिट का बाहर से ही सौदा हो जाता था। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा ब्लड बैंकों की मनमानी पर लगाम कसने कड़ा नियम लागू किया गया है। लेकिन इसके बाद भी मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन एंट्री करने की फेर में अब ब्लड बैंक के बाहर खून संबंधी सूचना बोर्ड नहीं लगाये जाते। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आये मरीजों की परेशानी बढ़ रही है। गौरतलब है कि ब्लड बैंक में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के मरीज पहुंचते हैं। उन्हें ऑनलाइन संबंधी जानकारी नहीं रहती। लिहाजा वे ब्लड बैंक के ईर्द गिर्द चक्कर काटते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता संबंधित जानकारी देने में यहां के कर्मचारी भी आनाकानी करते हैं। इस तरह ऑनलाइन एंट्री के बाद भी मरीजों की परेशानी में सुधार नहीं हुई बल्कि उनकी समस्या और बढ़ गई है।

ऑनलाइन एंट्री के जरिये ब्लड बैंक में पहुंची सभी तरह की खून की सूचना को फीड करना होता है। ऐसे में यहां से ब्लैक करने वालों का काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। यही वजह है कि यहांअब खून के दलालों की सक्रियता भी कम हो गई है। हालांकि सूचना के अभाव में मरीजों को परेशान होते देखा जा रहा है।यदि आप भी ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता की जानकारी लेना चाहते हैं तो ब्लड बैंक डॉट एनएचपी डॉट जीओवी डॉट इन पर विजीट कर सकते हैं। यहां आपको रायगढ़ जिले के सभी पंजीकृत ब्लड बैंकों के बारे में जानकारी मिलने के साथ खून की उपलब्धता के बारे में भी सूचना मिल जाएगी।