वाणी का कोंग्रेस से इस्तीफा
vani rao

जोगी की पार्टी में होंगी शामिल

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव वाणी राव ने शनिवार को कांग्रेस से दिया इस्तीफा दे दिया। अब वे पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में शामिल होंगी। वाणी राव बिलासपुर नगर निगम में मेयर भी रह चुकी हैं। कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

अजीत जोगी साइंस कॉलेज मैदान में संविधान दिवस के अवसर पर एक आमसभा को संबोधित करने वाले हैं, माना जा रहा है कि इसी दौरान वे वाणी राव के अपनी पार्टी में शामिल होने की घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि अजीत जोगी द्वारा नई पार्टी बनाए जाने के बाद कई बड़े कांग्रेस नेता उनकी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।