Since: 23-09-2009

Latest News :
उपराज्यपाल ने सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत के खिलाफ पोस्ट मामले में दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट.   फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल.   वकीलों ने चीफ जस्टिस को लिखा- न्यायपालिका को बदनाम करने का चलाया जा रहा है राजनीतिक एजेंडा.   केजरीवाल को 01 अप्रैल तक ईडी हिरासत.   आम आदमी की आवाज उठाता रहूँगा: वरूण गांधी.   दो युवकों ने बाबा तरसेम सिंह को लंगर हॉल के बाहर मारी गोली.   भाजपा एकमात्र पार्टी है जो संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करती है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   गर्मी के तेवर शुरू, शहर में अधिकतम पारा अब 39 डिग्री के पार.   अजय विश्नोई ने कहा- भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करना हमारी मजबूरी.   महाकाल मंदिर के सामने रेस्टोरेंट में आग लगी.   बाघ बाघिन का जोड़ा दमोह पहुंचा मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा गौरव की बात.   पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल.   देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाने से नाराज कांग्रेस नेता का आमरण अनशन जारी.   डीआरजी जवान पर हमला करने वाला एक नक्सली छात्रावास से गिरफ्तार.   नडेनार से एक नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार.   एट्रोसिटी एक्ट के मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को न्यायालय ने किया दोषमुक्त.   कांग्रेस डूबता हुआ जहाज- मुख्यमंत्री साय.   कार्यकर्ताओं का भी कांग्रेस से पूरी तरह मोहभंग : किरण सिंह देव.  
कोंग्रेस अध्यक्ष बघेल के सामने लगे अमर अग्रवाल जिंदाबाद के नारे
कोंग्रेस अध्यक्ष बघेल

 

 

बिलासपुर में सीएमडी कॉलेज के छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के सामने सचिव आकाश यादव के समर्थकों ने मंत्री अमर अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाए। इससे नाराज एनएसयूआई समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने विवाद करने वाले छात्रों को बाहर खदेड़ा। 

सीएमडी कॉलेज में नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह शुरू हुआ। सचिव पद पर जीत दर्ज करने वाले आकाश यादव की इस समारोह में पूछपरख नहीं की गई। इसके चलते आकाश यादव गुट के छात्र काफी नाराज थे।

दोपहर पौने दो बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के मंच पर पहुंचते ही आकाश यादव गुट के 10-15 छात्र अमर अग्रवाल जिंदाबाद, आकाश यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। इससे एनएसयूआई के पदाधिकारी और समर्थक भड़क गए। उन्होंने नारा लगाने वाले छात्रों की पिटाई कर दी। माहौल गरमाता देख पुलिस के जवानों ने झड़प करने वाले छात्रों को कॉलेज परिसर से बाहर खदेड़ दिया। इसके बाद समारोह हुआ।

सीएमडी कॉलेज में छात्र राजनीति बहुत ज्यादा हावी है। यही वजह है कि सभी कार्यक्रम में विवाद की स्थिति बनती है। पूर्व में हुए समारोह में भी छात्र नेता आपस में भिड़ते रहे हैं। लगभग हर बार मामला पुलिस के पास पहुंच कर शांत होता है। 

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि सीएमडी कॉलेज में अतिथि के रूप में उपस्थित होना सौभाग्य की बात है। छात्र ही देश की वास्तविक शक्ति हैं। भारत को यदि महाशक्ति बनना है तो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान देना होगा। आज जिन छात्रों ने छात्र संघ चुनाव के माध्यम से राजनीति में प्रवेश किया है वे ही आगे चलकर देश के विकास की नींव बनेंगे। उन्होंने छात्र संघ चुनाव को राजनीति में प्रवेश करने की पहली सीढ़ी बताया। श्री बघेल राज्य में प्राध्यापकों और शिक्षकों की भारी कमी पर चिंता जाहिर की।

साथ ही कहा कि इसे दूर करने के लिए हमें सार्थक कदम उठाने होंगे, तभी छात्र आगे बढ़ पाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष विधानसभा टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं दशकों से सीएमडी कॉलेज का नाम सुनते आ रहा हूं। आज यहां आने का सौभाग्य मिला है। महाविद्यालयों में छात्रों का व्यक्तित्व और भविष्य आकार लेता है। यहां से छात्र अच्छा नागरिक बनकर निकलता है और अपने समाज व देश की सेवा करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्ष करते हुए सीएमडी कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि सीएमडी कॉलेज को संभाग का सबसे बड़ा कॉलेज होने का गौरव प्राप्त है। कॉलेज साल दर साल नई ऊचाइंयों को छू रहा है। छात्रहित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। शपथ लेने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष पूनम तिवारी, उपाध्यक्ष सोहराब खान, सह-सचिव पूजा देवांगन ने कहा कि कॉलेज में मिली शिक्षा और ज्ञान से ही उनके भविष्य का निर्धारण होगा।

इसलिए हमें छात्रहित पर ध्यान देना होगा। समारोह में डॉ. कमलेश जैन, डॉ. विभा सिंह, डॉ. एमएल चंद्राकर, डॉ. वीके गुप्ता, डॉ. एसके वाजपेई, डॉ. वीके तिवारी, डॉ. एचएल अग्रवाल, डॉ. बिंदा शर्मा, डॉ. विनीत नायर, डॉ. पीएस चौधरी के साथ अन्य उपस्थित थे।

 

MadhyaBharat 26 November 2016

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.