केंद्रीय योजना का फीडबैक ले रही है टीम मोदी
केंद्र सरकार के कामकाज के प्रति जनता का फीडबैक लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुँच रहे हैं । इन मंत्रियों द्वारा जनता से बातचीत करने के दौरान यह जानने की कोशिश की जाएगी कि सरकार के कामकाज में किस तरह के सुधार की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ग्वालियर क्षेत्र के दौरे पर हैं ।इसके साथ ही उनका 28 व 29 जनवरी को छिंदवाड़ा में भी कार्यक्रम है। संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद 16 व 17 जनवरी को इंदौर में रहेंगे। इसी दिन रतलाम में मनसुख भाई वासवा भी रहेंगे। साध्वी निरंजन ज्योति 18 व 19 जनवरी को सतना में होंगी। 30 व 31 जनवरी को मोहनभाई कल्याणजी भाई मंदसौर आएंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और राजीव प्रताप रूड़ी भी प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। इस बीच जल संसाधन राज्य मंत्री सांवरलाल जाट का 10 जनवरी तक प्रदेश आने का कार्यक्रम है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत भी प्रदेश के दौरे पर हैं। इसके साथ ही 11 से 14 जनवरी के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू का भी प्रदेश में आना तय है। जिन अन्य मंत्रियों का प्रदेश में दौरा प्रस्तावित है, उनमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, सुश्री उमा भारती भी शामिल हैं। ये सभी मंत्री और अन्य पदाधिकारी केंद्र सरकार के कामकाज का फीडबैक कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जाकर लेंगे। इस दौरान क्षेत्र के सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, पूर्व विधायक खासतौर पर मौजूद रहेंगे।