मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह अमेरिका में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे । इस दौरान उनके दफ्तर से संबंधित सभी कामकाज ऑनलाइन होंगे।
जिन फाइलों पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन की जरूरत होगी, उसे ऑनलाइन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा और अमेरिका से ही बाकी कामों के बीच मुख्यमंत्री डिजिटल सिग्नेचर कर फाइलों का निपटारा करेंगे। असल में संवैधानिक व्यवस्था ऐसी है कि मुख्यमंत्री अपना चार्ज किसी और मंत्री को नहीं दे सकते। मुख्य सचिव का चार्ज इस दौरान अपर मुख्य सचिव एनके असवाल के पास होगा।
मुख्यमंत्री डॉ.सिंह 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वे प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। वे अलग-अलग सेक्टरों के लोगों से निवेश के संबंध में बातचीत करेंगे। इसके लिए सीएसआईडीसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
अमेरिका दौरा टीम में शामिल अफसरों ने बताया कि सीएम न्यूयार्क में इंजीनियरिंग बेस्ड इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग व फार्मास्यूटिकल सेक्टर के लोगों से चर्चा करेंगे। वहीं शिकागो में डिफेंस ऑटोमोबाइल, सेनफ्रांसिस्को में आईटी व फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से चर्चा करेंगे। वे गूगल और फेसबुक के दफ्तर जाकर दोनों कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के साथ टीम में मुख्य सचिव विवेक ढांड, प्रमुख सचिव अमन सिंह, उद्योग सचिव सुबोध सिंह सहित अन्य अफसर भी शामिल हैं। डिजिटल युग में फोन, मोबाइल, सोशल मीडिया, ईमेल से सारे काम हो जाते हैं। पिछली बार जब मुख्यमंत्री अमेरिका दौरे पर थे तब आईएएस अफसरों के प्रमोशन की फाइल उन्हें ईमेल की गई थी। अमेरिका से ही उन्होंने एन बैजेंद्र कुमार और एमके राउत के अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोशन की फाइल को ओके किया था।