गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर अवकाश रहेगा
shivraj singh

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की घोषणा 

“सर्वधर्म समभाव” की परम्परा को आगे बढ़ाते हुये भोपाल में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निवास पर  गुरूनानक देव का 538वाँ और गुरू गोविन्द सिंह का 350वाँ प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी धर्मों के प्रतिनिधि त्यौहारों और महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों को मुख्यमंत्री निवास पर मनाने की परम्परा शुरू की है। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में ट्रेन गुरूद्वारा खालसा साहब भेजी जायेगी। गुरू गोविन्द सिंह का प्रकाश पर्व भव्य रूप से मनाया जायेगा और प्रकाश पर्व पर अवकाश रहेगा।

श्री चौहान ने कहा कि समाज यदि गुरूवाणी पर अमल करे तो समाज से सारे कष्ट और समस्याएँ दूर हो जायेगी। श्री चौहान ने कहा कि गुरूनानक ने समाज को पाखंडों से मुक्त किया और गुरू गोविन्द सिंह ने गुरूवाणी का पालन करते हुये धर्म की रक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और मुख्यमंत्री के रूप में वे इसी धर्म का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरूनानक ने मानवता को सबसे बड़ा उपहार दिया कि “परमात्मा एक है’’। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू की शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता।

इस अवसर पर रागियों ने शबद प्रस्तुत किये गये। पूरा प्रांगण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। मुख्यमंत्री सभी श्रद्धालुओं के साथ लंगर में शामिल हुये।

इस अवसर पर सिख संगत के महासचिव श्री अविनाश जायसवाल, सिख धर्मगुरू ज्ञानी दिलीप सिंह, पूर्व मंत्री श्री सरताज सिंह, अन्य धर्मों के धर्म गुरू और बड़ी संख्या में सिख समाज के सदस्य उपस्थित थे।