बीजापुर में एमसीपी कार्यवाही के दौरान 20 हजार के ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ इसके साथ ही एक और साथी इसके साथ पुलिस के शिकंजे में आया है। ईनामी नक्सकली कड़ती राजू पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आगजनी जैसे 10 स्थाई वारंट मिरतुर थाना में लंबित हैं। दूसरे नक्सsली का नाम मुन्नान कडती बताया जा रहा है। इसके खिलाफ भी तीन स्थाकई वारंट थाने में लंबित हैं।
इस संबंध में मिरतुर थाना प्रभारी निलेश पांडे का कहना है कि यह दोनों ही नक्सतली काफी सारी वारदातों को अंजाम दे चुके है और काफी दिनों से इनकी तलाश जारी थी।