कोरबा के लेमरू क्षेत्र में एक भालू ने युवक पर हमला कर दिया। इस हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को लेमरू के पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वन विभाग ने घायल युवक को 500 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है।
लेमरू थानांतर्गत ग्राम हरदीमौहा निवासी रामजगन पिता जगन्नाथ (31) की सुबह करीब 5.30 बजे शौच के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसका सामना एक भालू से हो गया। भालू ने रामजगन पर हमला कर दिया। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर भालू भाग खड़ा हुआ, लेकिन तब तक रामजगन बुरी तरह जख्मी हो चुका था।
परिजनों ने उसे उपचार के लिए पीएचसी लेमरू में भर्ती कराया, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामजगन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।