भोपाल की जगह हबीबगंज में रुकेंगी 75 ट्रेन
habibganj

 

भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर वाशिंग एप्रन (ट्रैक को कांक्रीट करना) बनाने के लिए इसे 1 दिसंबर से 9 जनवरी तक के लिए बंद किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल स्टेशन पर रुकने वाली 75 ट्रेनों का स्टापेज 1 से 17 दिसंबर तक के लिए हबीबगंज कर दिया गया है। हालांकि, नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्स. व हजरत निजामुद्दीनहबीबगंज भोपाल एक्स. का हबीबगंज के साथ भोपाल में भी स्टापेज रहेगा।