आप की जन अधिकार रैली
आम आदमी पार्टी इंदौर ने पानी बिजली घर रोजगार की समस्या को लेकर एक जन अधिकार रैली परदेशीपुरा चौराहा से मालवा मिल चौराहा तक निकाली जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने बड़े उत्साह से भाग लिया, रैली का जगह जगह स्वागत किया गया,रैली के पश्चात् मालवा मिल पर एक विशाल जनसभा हुई जिसमे मध्यप्रदेश के आप के पदाधिकारियों ने संबोधित किया राष्ट्रिय प्रवक्ता श्री संजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की समस्याए बहुत हे कहा से शुरू करे ,इंसानियत आदमियत को मारने की कोशिश की जा रही है,मोदीजी ने जन धन योजना के नाम पर 18 करोड़ रूपये सरकार ने जमा करवा लिए । सरकार में आने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ बहुत बाते करते थे,मोदीजी की सरकार में सबसे ज्यादा सीमा का उलघन हुआ हे | मोदी सारकार की विदेश नीति बुरी तरह से असफल रही है | दिल्ली सरकार ने मुफ्त पानी,शिक्षा,cctv,किसानो को समुचित मुआवजा 50000 रूपये प्रति हक्टर का ,और डेल्ही को प्रदुषण मुक्त करने के लिए oddeven के फार्मूला जनता के सहयोग से दिया |मुख्यमंत्री के दफ्तर पर C.B.I से छापे पडवा रहे हे ,अगर अरविन्द जी के यहा छापे में 2-4 मफलर से ज्यादा नहीं मिलेगे म.प्र मे राज्यपाल,मुख्यमंत्री,मंत्री तक घटले में शामिल है मोदी जी ने कितनी बार व्यापम दोषियों पर सीबीआई के छापे डलवाए | कैलाश विजयवर्गीय नफरत की राजनीती करते हे उनकी भाषा निम्नस्तर की हे ,भारत में नफरत नहीं भाईचारे की राजनीती करेगे | 2017 पंजाब जितने के बाद 2018 में मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियो ,घोटालेबाजो को बाहर का रास्ता दिखाएंगे | प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल ने कहा की यहाँ की बस्तियों में गन्दा पानी मिलता हे लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर बर्बाद किया जा रहा हे 40% लोग भुखमरी के शिकार हे जबकि 1 % लोगो के पास अथाह पैसे हे ,अमीरी गरीबी की खाई बढ रही हे पहले से बिजली महँगी है उसे 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के तैयारी कर रही |4 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हे ,अनीमिया और कुपोषित बच्चे हे ,चुनरी यात्रा ,भंडारे से लोगो का भला नहीं होगा,शहर का 1%भाग में स्मार्ट सिटी के नाम पर उद्योगपतियो को दी जा रही हे ,स्मार्ट बनाना हे तो पुरे इंदौर,प्रदेश को बनाओ सिर्फ कुछ भाग को नहीं , आम आदमी पार्टी हमेशा जनहित के लिए संघर्ष करेगी | प्रदेश सचिव अक्षय हुंका ने कहा कि अब घोटाले प्रदेश के रूप में मध्यप्रदेश प्रसिद्ध हो रहा व्यापम ,छात्रवृति, बीज ,खाद्द जैसे तमाम घोटाले की वजह से अपने आप में समपर्ण प्रदेश खोखला होता जा रहा है।आये दिन महिला अत्याचार की घटनाये सामने आती है, भू माफिया खनन् माफिया सरकार की नाक के निचे खुले आम प्रदेश को खोखला कर रहे है। 2018 में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी जो दिल्ली की तर्ज पर मध्यप्रदेश में काम कर इस भ्रष्ट व्यवस्था में परिवर्तन लाएगी।इंदौर संयोजक युवराज सिंह ने कहा की स्मार्ट सिटी के नाम पर किसी भी गरीब का घर नहीं उजड़ने देंगे , आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्त्ता आम आदमी के हक़ की लड़ाई लड़ेगा उसके लिए एक बार नहीं 100 बार भी जेल जाना पड़े तो कोई डर नहीं । वरिष्ठ नेता अनिल त्रिवेदी ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया ।कार्यक्रम में खंडवा ,बुरहानपुर,नीमच,अगर,देवास,धार,शाजापुर से भी करहकर्ता सम्मिलित हुए ।