छत्तीसगढ़ प्रदेश शासन ने शहरी क्षेत्रों में नोट व चिल्लर संकट दूर करने दुकानों और संस्थानों में तेजी से पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें लगाने की मुहिम छेड़ दी है। कोशिश की जा रही है कि नगद खरीदी- बिक्री न के बराबर हो और क्रेडिट, डेबिट कार्ड ज्यादा से ज्यादा चलन में आएं। नगरीय निकाय और स्वास्थ्य महकमे ने कवायद शुरू कर दी है।
सीएम डॉ. रमन सिंह के अमेरिका से इस बारे में शासन को भेजे निर्देश के बाद बुधवार को नगरीय प्रशासन के संयुक्त सचिव जितेंद्र शुक्ला ने नगरीय निकायों को इसके लिए कदम उठाने कहा।
राजधानी में निगमायुक्त रजत बंसल खुद व्यापारी संगठनों से मिले और सहयोग की अपील की। उधर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं आर. प्रसन्ना ने बताया कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में नगद के साथ साथ-साथ डिजीटल भुगतान- ऑनलाइन ट्रांसफर, क्रेडिट, डेबिट कार्ड से भुगतान स्वीकार किए जाएंगे।
रेलवे के आरक्षण काउंटरों में जल्द सभी प्रकार के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए रिजर्वेशन काउंटरों पर स्वाइप मशीनें लगाई जाएंगी। सीनियर डीसीएम रायपुर मंडल आर. सुदर्शन ने बताया कि इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा है।