गौर ने मुंबई में बताई एमपी की खूबी
मध्यप्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है, जहाँ पर निवेश करना निश्चित ही लाभकारी होगा। प्रदेश में पैदा होने वाला कपास देश में सर्वोत्तम माना जाता है। मध्यप्रदेश में सस्ते एवं परिश्रमी कारीगर उपलब्ध हैं। निवेशक मध्यप्रदेश के इंदौर में अक्टूबर, 2012 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अवश्य शामिल हों। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने मुंबई में सी.सी.आई., पर्यटन तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित निवेशक सम्मेलन में यह बात कही।मंत्री श्री गौर ने कहा कि इंदौर के समीप पीथमपुर में राष्ट्रीय-स्तर का ऑटो टेस्टिंग ट्रेक बनाया गया है, जिसके पास ऑटो क्षेत्र में निवेश करना फायदेमंद होगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में राजीव आवास योजना में लगभग 1,600 झोपड़ियों का पुनर्वसन किया जा रहा है। प्रदेश में अनेक ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक-स्थल हैं, जहाँ पर्यटकों को सुविधाएँ उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय्र पर्यटन नक्शे में लाया जा सकता है।मंत्री श्री गौर ने प्रारंभ में निवेशकों से एकल बैठक कर मध्यप्रदेश में उपलब्ध संसाधनों, अधोसंरचना, कच्चा माल आदि के बारे में जानकारी दी और उनसे निवेश के बारे में चर्चा की। श्री गौर से भेंट करने वालों में हिन्दुजा रियल्टी वेंटेज लिमिटेड के सुदीप गोस्वामी, इनोवेटिव फिल्म स्टूडियो के सरवन प्रसाद, होटल लीला केंपसकी की अमृता नायर, टाटा रियल्टी इन्फ्रा-स्ट्रक्चर के पी.डी. करकेरिया, इन्फ्रा-स्ट्रक्चर लीजिंग एण्ड फायनेन्सियल सर्विसेस लिमिटेड के पारितोष गुप्ता, एस.एल. इन्फ्रा-स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के केदार भागवत और श्री मित्तल, कार्प कम्पनी के करण मित्तल एवं जिमी मिस्त्री, कारगरन ऑटोमेशन के श्रीनिवास रमेश और सैयद हसीम अराफात, यू.बी.ई. इण्डस्ट्री के विजय भास्कर तथा अशोक बिल्ड कार्प के सतीश पारीख शामिल हैं।बैठक में इनोवेटिव फिल्म के श्री प्रसाद ने मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा व्यक्त की। अन्य निवेशकों ने भी मध्यप्रदेश में निवेश करने की अपनी इच्छा जतलायी।इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एस.पी.एस. परिहार, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम राघवेन्द्र सिंह और आयुक्त नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।