चार चोर और दो ज्वेलर्स गिरफ्तार
cg thief

 

 
 
दिवाली बाद ट्विनसिटी में 5 जगह चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर सिक्का गिरोह के सरगना समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं रायपुर के 2 ज्वेलर्स को भी पकड़ा है, जो गिरोह कासोना-चांदी व अन्य चीजें खपाते थे।
एसपी अमरेश मिश्रा ने शनिवार को बताया कि सरगना राजेन्द्र नगर रायपुर के राजीव सिक्का सहित शराब कोचिया रामचंद्र वस्त्रकार तिल्दा नेवरा, संदीप शाहजीत शांति नगर भिलाई, लोकेश उर्फ भुरवा वर्मा मांढर को पकड़ा है। इनके अलावा हत्या के प्रयास में जेल काट चुके एकता ज्वेलर्स हलवाई लाइन रायपुर के संचालक मो. फजल खान व बिलियन रिफाइनरी एंड गोल्ड सिल्वर टेस्टिंग जैन मंदिर सदरबाजार के संचालक दीपक डोगडे को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 8 लाख रुपए के जेवर जब्त हुए हैं। इसमें 166 ग्राम सोना,चांदी के सामान और नगदी शामिल हैं। आरोपियों ने भिलाई-3, कुम्हारी, सुपेला, नेवई और पुलगांव के सूने मकानों में चोरी की थी।