मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार सुबह शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत में पूर्व राज्यपाल डॉ. भाई महावीर, रामनरेश यादव और नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सत्यदेव कटाने को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें जुझारू नेता बताया, उन्होंने कहा कि कटारे ने मजदूरों और श्रमिकों के लिए लड़ाई लड़ी। दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
विधानसभा में 7 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और 8 दिसंबर को चर्चा के बाद इसे पारित किया जाएगा। सत्र से पहले कार्यमंत्रणा की बैठक हुए, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की कमान अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी जाए तो पार्टी चुनाव जीत सकती है।
शीतकालीन सत्र में विधायकों ने 2076 लिखित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को दिए हैं, जिनमें से 1069 तारांकित हैं और 1007 अतारांकित प्रश्न हैं। इनके अलावा 26 अशासकीय संकल्प, 15 स्थगन प्रस्ताव, 153 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, शून्यकाल की 40 सूचनाएं, नियम 139 की पांच सूचनाएं, तीन विधेयक, एक अध्यादेश सहित 21 याचिकाएं सचिवालय को विधायकों ने सौंपी हैं।