रैली में होगा मध्य प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का शंखनाद : आलोक अग्रवाल
20 दिसम्बर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल भोपाल में विशाल परिवर्तन रैली को सम्बोधित करेगे। इस रैली का आयोजन छोला दशहरा मैदान भोपाल में किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार के 11 वर्ष के कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण आज मध्य प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है. नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार फैला है. भूख, गरीबी, बेरोजगारी आम आदमी की कमर तोड़ रही है. कुपोषण से बच्चो की मौत हो रही है, किसान आत्महत्या कर रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जर्जर हैं, स्कूल बंद किये जा रहे है. मध्य प्रदेश महिला अत्याचार,बलात्कार, भ्रूण हत्या आदि के मामले में देश में सबसे आगे है। इस जन विरोधी व्यवस्था को बदलने का शंखनाद श्री केजरीवाल 20 की रैली में करेंगे।
नोटबंदी देश के इतिहास के 8 लाख करोड़ का सबसे बड़ा घोटाला है. किस तरह नोटबंदी के बहाने बड़े पूंजीपतियों को मोदी सरकार फायदा पहुँचा रही है और आम आदमी को लूटा जा रहा है इसका खुलासा केजरीवाल जनता के सामने करेंगे।
20 दिसम्बर की परिवर्तन रैली में अरविन्द केजरीवाल दिल्ली सरकार के बेहतरीन कामो जैसे बिजली के आधे दाम, मुफ्त पानी, अच्छी सरकारी शिक्षा, मुफ्त ईलाज, किसान मुआवजा और विश्व प्रसिद्ध मोहल्ला क्लिनिक को भी जनता के बीच रखेंगे।
20 दिसम्बर की परिवर्तन रैली से मध्य प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की शुरुवात होगी। शिवराज की भृष्ट व्यवस्था के खिलाफ आम आदमी एक जुट होगा और 2018 में शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगे। आम आदमी पार्टी आम जनता से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस परिवर्तन रैली में शामिल होकर व्यवस्था परिवर्तन में सहभागी बने।