सुकमा में नक्सलियों द्वारा जमीन में दबाकर रखे गए आईईडी को सुरक्षाबलों ने स्निफर डॉग की मदद से खोज निकाला। तोंगपाल थाना क्षेत्र के कासीरास मार्ग पर सर्चिंग सीआरपीएफ 227 की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान स्निफर डॉग ने जमीन के अंदर कोई चीज गड़े होने के संकेत दिए, जब वहां खुदाई की गई तो अंदर से पांच-पांच किलो के तीन आईईडी निकले।
इसके साथ ही 16 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, एक डेटोनेटर और पांच जिलेटिन की छड़ें भी बरामद की गई हैं। माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद कर लिए।