दंतेवाड़ा में 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद नक्सलियों के पैसे एक्सचेंज करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से एक लाख 10 हजार रुपए के पुराने एक-एक हजार रुपए के नोट मिले हैं। इसी के साथ उसे नक्सली बैनर और पोस्टर भी बरामद हुए।
जानकारी के मुताबिक भांसी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नक्सलियों का कालाधन सफेद करने की कोशिश में लगा है। इस पर पुलिसि ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे भांसी थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने गंगालुर थाना क्षेत्र के कमकानार से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सली हेमला लक्खू पर 8 स्थाई वारंट और हेमला रूपा पर 2 स्थाई वारंट लंबित थे। पुलिस बल और सीआरपीएफ 85 बटालियन की संयुक्त कारवाई में इन्हें पकड़ा गया है। गंगालुर टीआई अब्दुल समीन ने इसकी जानकारी दी है।