मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में शहीद स्वर्गीय रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया के विवाह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सोनिया को मंत्रालय में सहायक ग्रेड-3 का नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बारात का स्वागत किया। पिछले दिनों स्वर्गीय श्री यादव का निधन सिमी के विचाराधीन कैदियों द्वारा जेल से भागने की घटना के दौरान हुआ था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर-वधु सुनील और सोनिया को आशीर्वाद दिया, उपहार दिये और उनके सुखी जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री विवाह के दौरान वरमाला और अन्य रस्मों के दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सोनिया मध्यप्रदेश की बेटी है। उसकी शादी में कोई कमी नहीं रहे, इसकी कोशिश की गई। प्रदेश में कोई भी पुलिसकर्मी कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होगा तो उसकी बेटी मध्यप्रदेश की बेटी होगी और उसका विवाह समाज और सरकार मिलकर करेंगे। उन्होंने दोनों परिवारों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शहीद की बेटी की शादी की तैयारियों का जायजा
शादी से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लैण्डमार्क गार्डन पहुँचकर शहीद स्वर्गीय रमाशंकर यादव की बेटी की शादी की तैयारियों का जायजा लिया। शहीद श्री यादव का निधन पिछले दिनों सिमी आतंकियों द्वारा जेल से भागने की घटना में हो गया था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहीद की बेटी सोनिया की शादी में कोई कमी नहीं रहेगी। वो मध्यप्रदेश की बेटी है। उन्होंने शादी से संबंधित बारात के स्वागत, भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग और महापौर श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित थे।