कैशलेस लेन-देन प्रक्रिया समझाने मास्टर्स ट्रेनर्स दे रहे ट्रेनिंग
pos machine

 

 
विभागों को पीओएस मशीन उपयोग की व्यवहारिक जानकारी 
जिला प्रशासन द्वारा कैशलेस लेन-देन अपनाने के लिए विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में मास्टर्स ट्रेनर्स कैशलेस ट्राजेक्शन के तरीको की व्यवहारिक जानकारी दे रहे हैं। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों तथा आम हितग्राहियों के समूहों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी, चीफ मैनेजर स्टेट बैंक आफ इंडिया श्री एस.के.श्रीवास्तव और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
एडीएम श्रीमती नागवंशी ने विभागीय अधिकारियों से उनकी जरूरत के हिसाब से पीओएस मशीन की मांग तुरंत देने को कहा। उन्होंने कहा कि कि विभागों से मशीन की मांग प्राप्त होने पर स्टेट बैंक आफ इंडिया को मशीन उपलब्ध कराने दी जायेगी। स्टेट बैंक आफ इंडिया के चीफ मैनेजर श्री एस.के.श्रीवास्तव ने बताया कि जिनकी मांग प्राप्त होगी उनके द्वारा निर्धारित कार्यालय- स्थान पर पीओएस मशीन को उपलब्ध कराया जायेगा।
साथ ही साथ विभागों को प्रशिक्षण हेतु विभिन्न हितग्राही समूहों, स्थान तथा समय चिन्हित करने हेतु कहा गया जिससे की आम जनता को कैशलेस ट्रांजेक्शन हेतु प्रशिक्षण दिया जाकर प्रेरित किया जा सकता है। कैशलेस ट्रांजेक्शन हेतु विभिन्न बैंकों के मोबाइल एप, नेट बैंकिंग, पीओएस (स्वैप मशीन) तथा यूएसएसडी से किया जा सकता है।
प्रथम चरण में समस्त नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण शनिवार 11:30 बजे आईएसबीटी में रखा गया है। जिले के समस्त वरिष्ठ नागरिकों के लिये प्रशिक्षण समन्वय भवन में 14 दिसम्बर 2016 बुधवार को 3:30 बजे से 5:30 बजे तक प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में कोई भी वरिष्ठ नागरिक शामिल हो सकता है।