बाइक चोर इंजीनियरिंग स्टूडेंट
bike thief
 
भिलाई क्राइम ब्रांच ने इंजीनियरिंग के 5 छात्रों को चोरी की 15 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। एसईसीएल अफसर के इन लाड़लों को महंगी बाइक पर फर्राटे भरने का शौक है, जिसे पूरा करने ये चोरी के रास्ते चल पड़े। पकड़े न जाएं इसलिए जगह बदल-बदल कर ऋषभ सिटी दुर्ग, दीनदयाल कॉलोनी जुनवानी तो कभी स्मृति नगर में रहते थे। 3 साल बाद वे धरे गए।
एसपी अमरेश मिश्रा ने बताया कि अग्रसेन पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग के छात्र चिरमिरी के प्रांशु गुप्ता, दीपका के तनिश कुमार गुप्ता, भटगांव के आशीष चंद्रा और अनूपपुर के प्रकाश कुमार यादव को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने 3 साल में भिलाई और दुर्ग के भीड़ भरे मार्केट से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। चारों एसईसीएल में कार्यरत अधिकारियों के बेटे हैं।
उनके पास से 1 बुलेट, 11 पल्सर, 1 एफजेड, 1 आर-1-5 व 1 होण्डा सीबीआर बाइक बरामद की हैं। उन्होंने 4 गाड़ियां भटगांव के गोपेश कुमार देवांगन, जगदलपुर के विशाल कबीराज और अनूपपुर के मनोज कुमार यादव को बेची हैं। पुलिस उनका भी पता लगा रही है। छात्रों के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई की गई है।
 
 
Attachments