नक्सलियों ने की सरपंच के पति की हत्या
naxli

 

 
 
दंतेवाड़ा जिले के मेटापाल में नक्सलियों ने सरपंच के पति धमेंद्र पोडियाम की हत्या कर दी। देर रात करीब 20 हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे थे। इसके बाद वे सरपंच के घर पहुंचे और उनके पति धमेंद्र को घर से बाहर निकालकर ले गए और पुलिस का साथ देने का आरोप लगाया।
जब घबराए धर्मेंद इससे इनकार करने लगे तो नक्सलियों ने धारदार हथियार निकालकर सरपंच के पति का गला रेत दिया। घटना के बाद वे शव को फेंककर जंगल में भाग गए। सूचना मिलने पर कटेकल्याण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मेटापाल और आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
गंगालुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ के बाद एक नक्सली का शव मिला है और उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इसे अंजाम दिया गया। करीब तीन दिन सर्चिंग के बाद सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है। एसपी केएल ध्रुव ने इस बात की पुष्टि की है।