सोलंकी बोले राजमाता का जीवन सदैव समाज के लिए प्रेरणा
solanki datiya
 
 
राजमाता ने पूरा जीवन लोगों के उत्थान के लिए समर्पित किया - जनसंपर्क मंत्री डॉ.मिश्रा 
राजमाता द्वारा किए गए कार्य नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक - प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह 
दतिया जिले के भांडेर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण 
 
 
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं, वे अनुकरणीय हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वे हम सबके लिए हमेशा से ही प्रेरणा का केन्द्र-बिन्दु रही है। प्रो. सोलंकी ने यह बात दतिया जिले के भाण्डेर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में कही। उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने पाँच करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तथा प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह उपस्थित थीं।
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. सोलंकी ने कहा कि राजमाता सिंधिया ने प्रदेश के विकास का जो सपना 20वीं सदी में देखा था वह अब 21वी सदी में साकार रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि राजमाता ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के क्षेत्र में अनेक कार्य किये हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं। राज्यपाल ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ाने की दिशा में उनके द्वारा किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि आज हमें हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी दिख रही है। उनके द्वारा राजनैतिक क्षेत्र में जो कार्य किए गए, उसी का परिणाम है कि उनके बताए मार्ग पर चलकर कई नेताओं ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि राजमाता किसी एक वर्ग की नहीं बल्कि संपूर्ण समाज का प्रतिनिधित्व करती थी। आदिवासी तथा वनवासी क्षेत्र में भी उन्होंने अनेक उल्लेखनीय कार्य किए है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय राजमाता सिंधिया ने मेरे जैसे अनेक कार्यकर्ता तैयार किए हैं। राजमाता ने राजपद से लोक पद पर आकर संपूर्ण जीवन लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह लोकपथ से राजभवन तक पहुँचे हैं। हम सबको स्वर्गीय राजमाता सिंधिया के मार्गदर्शन में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया द्वारा किए गए कार्य नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं। राजमाता द्वारा समाज और देश के हित में किए गए कार्यों और विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य प्रशंसनीय हैं। हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिये कार्य करना चाहिए।
पाँच करोड़ के विकास कार्यो का भूमि-पूजन
हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम के पहले भाण्डेर में पाँच करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्यो का भूमि-पूजन किया। अम्बेडकर पार्क का जीर्णोद्धार, रैन बसेरा का निर्माण तथा दुकानों के निर्माण के कार्य शामिल हैं।