कोरबा में बांकी मोंगरा के एसईसीएल कॉलोनी के चटाइनार में एक नवजात बच्ची मिली लावारिस अवस्था में मिली। जानकारी के मुताबिक रामधीन साहू के घर के सामने कोई बच्ची को छोड़कर चला गया, बच्ची के रोने के आवाज सुनकर रामधनी के परिजन बाहर निकले तो भौचक्के रहे गए।
बच्ची को कोई नुकसान न हो इसलिए उसे स्वेटर और गर्म कपड़ों से ढंककर छोड़ा गया था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बच्ची को तुरंत नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची का जन्म 24 घंटे के अंदर ही हुआ है और वह स्वस्थ्य है।