बीजापुर में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
बीजापुर में मुठभेड़

 

 

बीजापुर के  मिरतुर थाना क्षेत्र के हाकवा क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक नक्ससली को ढेर कर दिया है। नक्सलली वर्दीधारी था और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है।

एसपी केएल ध्रुव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान संयुक्ता रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे है जिस कारण से उनकी नक्सुलियों के साथ मुठभेड़ हो जाती है।