छतरपुर / पलौठा तक बनी 85 लाख से सडक़
lalita yadav

 

राज्यमंत्री ललिता यादव ने किया लोकार्पण

प्रेम गुप्ता 

छतरपुर से सटे पलौठा गांव तक जाने के लिए अब ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बायपास रोड से पलौठा गांव तक मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा 84.37 लाख रुपए की लागत से 1.85 किमी लंबी सडक़ बनकर तैयार हो गई। प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने शनिवार को समारोहपूर्वक इस सडक़ का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि पलौठा गांव तक आने के लिए सडक़ न होने के कारण लोग काफी परेशान थे। सीमांकन में पलौठा गांव शहर में आने के कारण यह सडक़ स्वीकृत होने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण और ग्रामीणों ने इसमें काफी सहयोग दिया। सडक़ बन जाने से अब बरसात में भी ग्रामीण आसानी से आ-जा सकते हैं। राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया जाएगा। योजना के तहत गरीबों को पक्के मकानों की सौगात मिलेगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश प्रजापति, मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन इकाई के प्रबंधक एफजे खान प्रमुख रूप से मौजूद थे।

इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने गांव में स्थित माता मंदिर की बाउण्ड्रीवाल बनाने के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने नल-जल योजना तथा प्राइमरी स्कूल की बाउण्ड्रीवाल की मांग भी उठाई। उन्होंने इन दोनों कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा तथा शीघ्र ही उन्हें स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर शांति देवी, राकेश द्विवेदी, अनिल शुक्ला, विवेक गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, संतोष सिंह, जीतेन्द्र सिंह जित्तू, भगवानदास कुशवाहा, अनिल सिंह, गनेश कुशवाहा, राधे कुशवाहा, देवीदीन कुशवाहा, सुनील शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, बालमुकुन्द, पंकज रावत सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।