रीवा में 4.80 करोड़ की सड़कों का भूमि-पूजन
उद्योग तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना बहुत आवश्यक है। सड़कें अच्छी बन जाने से विकास की यात्रा शुरू हो जाती है। साथ ही आवागमन सुगम हो जाता है। श्री शुक्ल आज रीवा जिले के विभिन्न स्थान में 4 करोड़ 80 लाख रुपये लागत की सड़कों का भूमि-पूजन कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने लौआ लक्ष्मणपुर में तीन करोड़ की लागत से बनने वाली चिन्मय आश्रम से कपूरी, बरा कोठार में एक करोड़ 74 लाख रूपये की लागत से बनने वाली विश्वविद्यालय सिरमौर रोड से अजगरहा और ग्राम पंचायत रौसर में 7 लाख 16 हजार रुपये की लागत से बनने वाली छोटी रौसर से गुलाबी टोला की सड़क का भूमि-पूजन किया।
श्री शुक्ल ने कहा कि सड़कों का निर्माण पूरा होने पर ये क्षेत्र भी विकसित क्षेत्र की सूची में जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब कोई भी गाँव बिना सड़क का नहीं होगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप गाँवों को भी शहर की भांति सुविधाएँ मुहैया करवायी जायेंगी। गाँवों में पाइप लाइन बिछाकर घरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहरों से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। सड़कों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत सहित अनेक बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति कर किसानों को समृद्ध बनाया जायेगा।
श्री शुक्ल ने कहा कि सभी ऋणी और अऋणी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से ऋण दिया जा रहा है।
मंडी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री रामसिंह ने कहा कि मंत्री श्री शुक्ल के सहयोग से विकास और विस्तार सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है। श्री विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा सहित अनेक क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान और श्री शुक्ल द्वारा विकास के बहुत से कार्य किए गए हैं। रीवा जनपद अध्यक्ष श्री के.पी. त्रिपाठी सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।