महंत के जन्मदिन पर समर्थकों ने सौंपा 6200-6200 का चेक
charandas mahant ji

 

 
पीसीसी के निर्माणाधीन भवन में खर्च होगी राशि
कोरबा में  पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री डा. चरणदास महंत के 62वें जन्मदिन पर समर्थकों द्वारा 6200-6200 रूपये का चेक उन्हें भेंट किया गया। छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्माणाधीन भवन हेतु यह राशि सहयोग   स्वरूप कोरबा प्रवास पर आये डा. महंत को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में भेंट की गई। 
इस मौके पर कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोकप्रिय नेता डा. महंत के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी का भवन निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया है, इसी कड़ी में डा. महंत को उनके जन्मदिन पर यह राशि दी गई है। 
चेक भेंट करते समय विधायक जयसिंह अग्रवाल के अलावा जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हरीश परसाई, शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेसी व अधिवक्ता अशोक तिवारी, बीएन सिंह, प्रवक्ता प्रशांत मिश्रा, मनोज चौहान ने भी उक्त राशि का पृथक-पृथक चेक अपनी ओर से भेंट किया। याद रहे पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को यह राशि डा. महंत द्वारा सौंपी जाएगी जो बनने वाले भवन में खर्च होगी। पीसीसी भवन के लिए अन्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा भी डा. महंत के जन्मदिन के अवसर पर भेंट स्वरूप सहयोग राशि का चेक सौंपा जा रहा है।