आईपीएस राजीव श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ पुलिस के पांचवें महानिदेशक (डीजी) बन गए हैं। 1987 बैच के आईपीएस श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति के महज 15 दिन पहले पदोन्नत किया गया है। इसके लिए शुक्रवार को विभागीय पदोन्न्ति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। डीपीसी में बाकी अफसरों की पदोन्न्ति पर चर्चा नहीं हो पाई। इसके लिए चार दिन बाद फिर बैठक होगी।
पुलिस अफसरों के अनुसार श्रीवास्तव राज्य सेवा से आईपीएस कैडर में पदोन्नत होने वाले छत्तीसगढ़ के पहले अफसर हैं, जो डीजी रैंक तक पहुंचे हैं। इनकी पदोन्न्ति के साथ ही राज्य में डीजी रैंक के अफसरों की संख्या फिलहाल पांच हो गई है।