सांसद मिले मोदी से
modi ji

 

 
छत्तीसगढ़ के सांसदों ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सांसद डॉ बंशीलाल महतो, कमलादेवी पाटले और विक्रम उसेंडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरबा उर्वरक संयंत्र, मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कालेज, इंटरसिटी एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने, बांगो बांध के माध्यम से क्षेत्र में सिंचाई सुविधा, कोरबा क्षेत्र में माइनिंग कालेज प्रारम्भ करने की मांग की। 
विक्रम उसेंडी ने प्रधानमंत्री से कांकेर में सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल स्थापित करने एवं कांकेर जिले में वनोपज/ खनिज आधारित उद्योग की स्थापना की मांग की  
इस अवसर पर कोरबा  सांसद मा.डॉ  बंशीलाल महतो  एवं जांजगीर-चाम्पा सांसद  कमला देवी पाटले भी उपस्थित थी। प्रधानमंत्री जी ने बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में मा. सांसदो से मुलाकात की ।