महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आज प्रशासन अकादमी में \'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ\' योजना को संपूर्ण प्रदेश में लागू करने के लिए एक्शन प्लान बनाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। भारत सरकार द्वारा कम लिंग अनुपात वाले जिलों में आरंभ की गई \'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ\' योजना प्रदेश के छ: जिलों क्रमश: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़ और रीवा में क्रियान्वित है।
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य तथा उनके समन्वित विकास के लिए योजना की उपयुक्तता को देखते हुए राज्य शासन ने यह योजना प्रदेश के सभी जिलों में लागू करने का निर्णय लिया है। योजना का क्रियान्वयन महिला-बाल विकास विभाग के साथ स्कूल शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जायेगा।
प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त आईसीडीएस श्रीमती पुष्पलता सिंह, यूएन वूमेन संस्था की श्रीमती अंजू पांडे तथा गर्ल्स काउंट संस्था के श्री रिजवान कार्यशाला में शामिल हुए।