आम आदमी पार्टी(आप) द्वारा भोपाल में आयोजित परिवर्तन रैली में दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां मिली जुली हैं, ये मिलकर पांच-पांच साल लोगों को लूटते हैं। उन्होंने सभा में बैठे लोगों से सवाल किया कि \'मैं मध्यप्रदेश की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या भ्रष्टाचार कम हो गया है। 1000 के नोट बंद 2000 का नया नोट निकालने से कैसे भ्रष्टाचार को बंद करेंगे।\'
केजरीवाल ने कहा कि \'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद भ्रष्टाचार को खत्म करना नहीं था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोदीजी की नियत भी खराब है और नीति भी। किसानों और गरीबों का लोन माफ नहीं किया जाता, लेकिन अमीरों का लोन माफ किया जाता है।\'
इससे पहले छोला दशहरा मैदान में आयोजित \'परिवर्तन रैली\' में महिलाओं, किसानों, व्यापारियों और मजदूरों ने सीएम अरविंद केजरीवाल का सम्मान किया। मंगलवार सुबह वे भोपाल पहुंचे थे जहां मध्यप्रदेश में पार्टी के संयोजक आलोक अग्रवाल और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर सीएम केजरीवाल का स्वागत किया। यह पहली बार है जब आप द्वारा प्रदेश में कोई बड़ी सभा का आयोजन किया गया है और उसमें अरविंद केजरीवाल भी आए हैं।
भ्रष्टाचार के दंश को मिटाने और अपनी आम आदमी पार्टी का राजनीतिक भविष्य दिल्ली से बाहर तलाशने में जुटे अरविंद केजरीवाल आज सुबह भोपाल पहुंचे। सुबह केजरीवाल वीआईपी रेस्ट हाउस भोपाल पहुंचे तो औपचारिक स्वागत के बाद कक्ष में चले गए और किसी से भी उन्होंने मुलाकात नहीं की। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से दांत के दर्द से बेहद परेशान हैं। उन्होंने दिल्ली में इसका इलाज भी करवाया है, लेकिन आराम नहीं मिला है। आज भोपाल पहुंचते ही केजरीवाल ने प्रोटोकॉल में जुटे अफसरों से सरकारी डॉक्टर बुलाने को कहा था लेकिन काफी मशक्कत के बाद जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर डीके जोशी रेस्ट हाउस पहुंचे। हालांकि इसके पहले आप पार्टी से जुड़े डॉ. प्रशांत त्रिपाठी केजरीवाल का इलाज कर उन्हें दवा दे चुके थे। इसके बाद उन्होंने दशहरा मैदान में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर तीखे हमले किए।