बीजापुर में सीएएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान का नाम बलराम यादव बताया गया है जो 12वीं बटालियन में मद्देड़ दुगाईगुड़ा में तैनात था। बीजापुर के एसपी केएल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है। अभी आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है।
गोली चलने की आवाज सुनकर सभी जवान चौकन्ने हो गए थे। वे तुरंत उस जगह दौड़े जहां से फायरिंग की आवाज आई थी, वहां पहुंचने पर उन्हें बलराम का खून से सना शव मिला। जानकारी के मुताबिक अब तक 17 जवान खुदकुशी कर चुके हैं, इन सभी के जान देने के कारण अलग-अलग थे।