खनिज माफिया का फर्जीवाड़ा, माचिस दिखाते ही उड़ी स्याही
farji trak
 
फर्जी टी.पी. पर ट्रक से कर रहे थे पत्थर परिवहन 
पन्ना में वन विभाग ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्शी पत्थर का परिवहन कर रहे ट्रक को पकड़कर प्रकरण कायम किया है। आरोपी उड़नशील स्याही द्वारा एक ही अभिवहन पास का बार-बार उपयोग कर लाखों रुपये के खनिज राजस्व की चोरी कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण कायम कर जाँच शुरू कर दी गयी है।
मुख्य वन संरक्षक श्री विश्राम सागर शर्मा और वन मण्डलाधिकारी श्री अनुपम सहाय ने कल मोहन्द्रा और पवई वन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कुटरहिया-हडा मार्ग पर पत्थर पटियों से भरा ट्रक क्रमांक-एम.पी. 20 जीए-0129 देखा। उन्होंने हडा बेरियर पर वनकर्मियों को ट्रक का अभिवहन पास (टी.पी.) और अन्य कागजात की जाँच करने के निर्देश दिये। पूरा भरा होने के बावजूद अभिवहन पास जाँच में संदिग्ध पाया गया। वनकर्मी ने जैसे ही माचिस जलाकर टी.पी. को आग दिखायी, उसमें उड़नशील स्याही से लिखे सारे अक्षर गायब हो गये।
प्राथमिक जाँच में वाहन चालक जाहर सिंह ने ट्रक खिरवा अमानगंज निवासी भानुप्रताप सिंह का होना बताया है। यह अभिवहन पास अनुज्ञा-पत्र धारक ठेकेदार कल्लू शाह, ग्राम कुटरहिया और खनिज फर्शी पत्थर, खदान के नाम जारी होना पाया गया।