गागड़ा शैक्षिक भ्रमण पर विदेश में
gagan

 

 
वन मंत्री  महेश गागड़ा जी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)के कैलिफोर्निया शहर के सेन डियागो जू सफारी में शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे ।
वन मंत्री महेश गागड़ा जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की पांच सदस्यीय टीम अमेरिका और तंजानिया के दौरे पर हैं ।जिसमें प्रमुख सचिव वन श्री आर पी मंड़ल, ए पी सी सी एफ श्री मुदित कुमार , सी सी एफ श्री अरूण पाण्डे ,राजनांदगाँव कलेक्टर श्री मुकेश बंसल एवं डी एफ ओ श्री ए राजू शामिल हैं ।                              भ्रमण के दौरान  फिल्ड़ ड़ायरेक्टर सेन ड़ियागो जू सफारी बारबारा दुरंड़ ने 1800 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत, विश्व प्रसिद्ध जू सफारी के विविध विषयों एवं विशेषताओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया । इस भ्रमण का उद्देश्य नंदन वन जंगल सफारी रायपुर में गुणात्मक विषयों को कार्यान्वित करते हुए जंगल सफारी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मानद पर विकसित करना है ।