मोदी बोले- राहुल अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं या मेरा
modi ji

 

 
वाराणसी दौरे पर गए पीएम मोदी ने गुरुवार को विपक्ष पर नोटबंदी का विरोध करने के लिए कड़ा प्रहार किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता मेरा विरोध करने में खुद का रिपोर्ट कार्ट दे रहे हैं। राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि राहुल मेरा रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं या मेरा।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस में एक युवा नेता हैं जो भाषण देना सीख रहे हैं। वो कहते हैं कि उनके बोलने से भूकंप आ जाएगा। मैं कहता हूं वो ना बोलते तो भूकंप आ जाता, अब बोल दिए तो सबको पता लग गया कि कोई भूकंप नहीं आने वाला। वो बोलने लगे इसकी मुझे बहुत खुशी है। 2009 से पहले वो बोलते ही नहीं थे, पता नहीं था कि बक्‍से में क्‍या है और क्‍या नहीं। जब बोले तो पता लगा की क्‍या है।
पीएम ने अागे कहा कि युवा नेता कहते हैं जहां देश में 60 प्रतिशत लोग अनपढ़ हैं वहां मोदी जी डिजिटल इकोनॉमी की बात कर रहे हैं। मैं पूछता हूं कि आप किसका रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हो, मैंने क्‍या कोई जादू-टोना किया है जो पढ़े लिखे लोग अनपढ़ हो गए हैं।
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कैंसर सेंटर और सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व वित्‍त मंत्री चिदंबरम को भी निशाना बनाया।
पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कहते हैं जिस देश में 50 प्रतिशत गरीबी है वहां यह तकनीक वगैरा कैसे हो सकती है। मैं पूछता हूं यह आप मेरा रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं या खुद का। ये 50 प्रतिशत गरीबी जो है वो किसकी विरासत झेल रहा हूं मैं। चिदंबरम कहते हैं देश के 50 प्रतिशत गांवों में बिजली नहीं है, मैं पूछता हूं क्‍या वहां पहले बिजली थी जो पीएम बनने के बाद मैं वहां जाकर खंभे उखाड़कर ले आया हूं।
पीएम ने कहा कि संसद में नोटबंदी का विरोध हो रहा है। मुझे अब समझ आया‍ कि ऐसा क्‍यों कर रहे थे। जैसे पाकिस्‍तान अातंकियों को घुसाने के लिए फायरिंग करता और हमारी सेना जवाब देती है। इसका फायदा उठाकर आतंकी लपक कर घुस जाते हैं। वैसे ही संसद में में भी आमने-सामने चल रहा है।
मुझे कहते हैं मैं इतना बड़ा कदम उठाने से पहले अनुमान नहीं लगा पाया। मुझे इस बात का अनुमान नहीं था कि नोटबंदी के बाद विपक्ष के कुछ नेता और राजनीतिक दल खुले रूप से बेइमानों के साथ खड़ा हो जाएगा। देश में सालों से गंदगी फैली हुई थी इसे साफ करने के लिए बड़ा अभियान चल रहा है। सफाई होगी तो खुशबू आएगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे, पीएम बनने के बाद उनका अपने संसदीय क्षेत्र का यह 9वां दौरा है।