राजनांदगांव जिले के कोपंखड़का गांव के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। तुरंत सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। देर रात को हुई इस घटना के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। सर्चिंग में इलाके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। इसके साथ ही आस-पास के इलाकों सर्चिंग कर भागे नक्सलियों की तलाश की जा रही है।