घने कोहरे में घंटों लेट होने वाली शताब्दी और राजधानी श्रेणी की ट्रेनों की हाईस्पीड कायम रखी जाएगी। इसके लिए जनवरी माह से शताब्दी के इंजन में त्रिनेत्र नामक डिवाइस लगाई जाएगी। इस डिवाइस की मदद से लोको पायलट घने कोहरे में भी हाई स्पीड पर ट्रेन चला सकेंगे।
ऐसी ही डिवाइस भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में लगाई जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों दिल्ली से भोपाल तक छाए घने कोहरे के चलते शताब्दी जैसी फास्टेस्ट टेÑन भी दस घंटे की देरी से चली तो कई बार इसे रीशिड्यूल किया गया। त्रिनेत्र ऐसी डिवाइस है जिसका मॉनीटर शताब्दी के इंजन में इन्सटाल किया जाएगा। इसमें एक हाई रिज्यूलेशन आप्टीकल वीडियो कैमरा लगाया जाएगा। इसमें राडार सिस्टम से मेपिंग भी होगी। नाइट विजन में भी सक्षम इस डिवाइस से घने कोहरे में भी इंजन में लगे मॉनीटर पर सेक्शन की एक किमी दूर की क्लीयर इमेज दिखेगी।