पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मिसाल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह आपातकाल लगाकर इंदिरा जी ने अपनी भूल कबूली थी वैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी को भी अपनी भूल स्वीकार कर लेनी चाहिए।
इसके साथ ही चिदंबरम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का मजाक उड़ाने को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मजाक उड़ाने को तो वह भी मोदी का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे और बेहतर होगा कि मोदी पूछे गए सवालों के जवाब दें। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री की तरह बोल सकता हूं और मजाक उड़ा सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करुंगा क्योंकि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं।