नोटबंदी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल और कांग्रेस का हाल फुंकी बंदूक और छूटे कारतूस की तरह हो गया है और इतने बहके लीडर और बदहवास पार्टी पर तरस आने के सिवा और कुछ नहीं हो सकता। नकवी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस को ब्रांड न्यू हंसी का पात्र बना दिया है।कांग्रेस और राहुल गांधी बिना किसी होमवर्क के हवाबाजी कर रहे हैं और उन्हें न तो जमीनी हकीकत का पता है और न ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की सचाई का एहसास है।उन्हें पता होना चाहिए कि देश को भ्रष्टाचार भी उनकी पार्टी ने विरासत में दिया है।’
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘फुंकी बंदूक और छूटे कारतूस की तरह राहुल और कांग्रेस का हाल हो गया है, न जिसकी बात में कोई धार है और न उसको कोई स्वीकार ही करता है।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतने बहके लीडर और बदहवास पार्टी पर तरस आने के सिवा और कुछ नहीं कहा जा सकता है।
नकवी ने कहा कि आज देश का मूड न केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ है बल्कि बेइमानों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे लोगों के खिलाफ बन चुका है। उन्होंने कहा कि राहुल और उनकी पार्टी को बिन मांगे सलाह यही है कि वे अपनी पार्टी और अपने परिवार द्वारा देश को दी गई भ्रष्टाचार की विरासत के लिए पश्चाताप करें।उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर दो कारोबारी घरानों से उस समय कथित तौर पर पैसा लेने का आरोप लगाया है जब वे गुजरात के मुख्यतंत्री थी। राहुल ने कहा कि नोटबंदी भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ अभियान नहीं बल्कि आर्थिक लूट है।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि सात दशकों से जनता की गाढ़ी कमाई की लूट पर छूट देने वाली ‘लूट लॉबी’ का साथ देने वाली कुछ राजनीतिक पार्टियां एवं लोग पूरे देश के सामने बेपर्दा हो गए हैं।नकवी ने कहा कि ऐसे लोग आज एक ईमानदार, मजबूत इक्छा शक्ति वाले प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के हित में लिए गए इतने बड़े और असरदार फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे राजनीतिक दलों और लोगों का यह कदम देश के मूड और माहौल के खिलाफ है क्योंकि आज आम आदमी मोदी के इस फैसले का तहेदिल से स्वागत कर रहा है।नकवी कहा कि आज गरीब, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले इंसान, किसान सभी नोटबंदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि मोदी का यह कदम देश को खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे ले जायेगा।