छत्तीसगढ़ में भी मिलेगा सातवां वेतनमान
 सातवां वेतनमान

 

छत्तीसगढ़ में भी सरकारी कर्मचारियों को शीघ्र केन्द्र के समान सातवां वेतनमान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने को इसकी घोषणा की। सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ रविवार को चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की। उन्होंने तत्काल मुख्य सचिव को फोन लगाया और उनसे फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ कर्मचारी हितों से जुड़े उनके सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने को भी कहा।

फेडरेशन के संयोजक सुभाष मिश्रा और राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर इन मुद्दों की ओर सीएम ध्यान आकर्षित किया।