शालिनी गेरा द्वारा नक्सलियों के पैसे बदलवाने एवं नक्सलियों के समर्थन करने कि खिलाफ बस्तर एसपी को ग्रामीण ने शिकायत की है।
बस्तर पुलिस अधीक्षक आर एन दाश ने बताया के शालिनी गेरा के खिलाफ़ शिकायत मिला है कि परसों शालिनी गेरा एक लड़की निकिता के साथ गोयल धर्मशाला मॆ रुकी थी ।उसके साथ मॆ प्रियंका,एवं ऋषि भी आये थे !शिकायत आई है कि शालिनी गेरा शुकलु नाग के जरिये दंतेवाड़ा जिला मटेनार ग्राम मॆ स्कूल के बच्चों को बैठाकर बिना अनुमति के पंचायत को खुलवाकर मीटिंग लिये और नक्सलियों का समर्थन करने के लिये कहा उनके साथ मॆ 7JNU के छात्र छात्राएँ भी थी। ये भी शिकायत मिली है कि ये लोग पालनार भी गये और वहां भी नक्सलियों का समर्थन मॆ बैठक लिये। शिकायत मिली है के उसके बाद ये लोग पालनार से रेवाली के ओर घुसे और वहां से नक्सली कमांडर आयतु से मिलकर 10 लाख रुपये एक एक हजार के पुराने नोट लेकर वापस गोयल धर्मशाला आये। दो काले काले मोटे लोग लाल रंग कि पल्सर मोटरसाइकल मॆ आके एक एक हजार के पुराने नोट देकर 30%कमीशन मॆ दो-दो के नये नोट लेकर चले गये। ऐसी शिकायत मिली है ,तप्तीश के आधार पे कार्यवाही की जायेगी।