Since: 23-09-2009
कोरबा। पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार ग्राम नुनेरा के ग्रामीण दिलीप पटेल पिता रामचरन पटेल उम्र 50 वर्ष खेती-किसानी का कार्य करता है। रोज़ की तरह बुधवार को भी अपने खेत में काम करने गया था। वह अपने खेत में खाद डालने का कार्य कर रहा था उसी समय अचानक घने बादल और आकाशीय बिजली की चमक के साथ तेज़ बारिश शुरू हो गईं। बारिश थमते करीब रात 9 बज गये थे, किंतु ग्रामीण अपने घर वापस नहीं आया। परिजनों ने खेतों के पास जाकर खोजबीन की तो खेत के बीच में दिलीप पटेल बेहोश अवस्था में मिला, जिसके पीठ में जलने के निशान थे। जिसे लेकर परिजन तत्काल पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां पर उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |