बीजापुर डीएफ व सीएएफ की संयुक्त पार्टी ने गुरुवार को फरसेगढ़ व कुटरू से 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये रानीबोदली कैम्प पर हमला, सहायक उपनिरीक्षक नीलेश पाण्डेय की हत्या, मार्ग अवरुद्घ करने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।
एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि थाना फरसेगढ़ से पुलिस पार्टी मुकरम, कत्तूर, तालमेण्ड्री व कर्रेमरका के लिए रवाना हुई थी। मुखबिर की सूचना पर गांवों में दबिश देकर पाण्डू वेडजा (25), समलू पोडियामी (25), कुरसम हिरिया (22), उद्दे चिन्ना (35), चिन्ना तेलाम (26), सोमलू बेडजा (35), लखमू वेंजाम (30), मिधाा चिन्ना (30), महंगू ताती उर्फ कमलेश (26), महादेव करटामी (35), बामन माडवी (25) व सुखराम ताती (25) को धर दबोचा गया। ये सभी नेशनल पार्क एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून व मिलिशिया सदस्य थे।